रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हो विभिन्न गांव में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी।
- पिता के निर्देश पर विधायक निधि द्वारा बनने वाली सड़कों का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के दिये निर्देश।
सुल्तानपुर।विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के समाजसेवी पुत्र एवं भाजपा नेता पुलकित सिंह ने आज विभिन्न गांव में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हो ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शुरुवात पुलकित ने बंधुआ कला खुर्द गांव से की। जहां अनिल कुमार मौर्य के आवास पर सरकार द्वारा घर घर स्वच्छ जल एवं आवास के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गर्मीणों को अवगत करवाया साथ ही उनकी समस्यायों को सुन विधायक विनोद सिंह के जरिये निस्तारित करवाने का आश्वासन दिया।
यहां के बाद पुलकित रसूलपुर गांव में सुरसती प्रजापति के आवास पर आयोजित संगोष्ठी में ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी, साथ ही कार्यकर्ताओ के जरिये उसका लाभ दिलवाने के लिये प्रेरित किया।
यहां के बाद पुलकित भाईं बाजार पहुंचे और राष्ट्रपति के अभिभाषण में आयोजित संगोष्ठी लोगों की समस्याएं सुन उसके निस्तारण के लिये आश्वस्त किया। इसके साथ ही महामहिम के विचारों को लोगों के मध्य रखकर उन्हें जागरूक किया और सरकार द्वारा पात्रों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया। यहां के बाद वे सीताकुंड मोहल्ले में पहुंचे और सीताकुंड गेट से सुभाष सिंह के घर तक और PWD के पास बनी इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पायी गई। इसके साथ ही मजार रोड पर सखी सेंटर रोड का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। वहीं स्थानीय लोगों ने नाली बनवाने का अनुरोध किया, जिसे पुलकित ने पिताजी एवं विधायक विनोद सिंह के जरिये बनवाने के लिये आश्वस्त किया।