रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
अमेठी | विश्व जल दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार अमेठी के कार्यकर्ताओं ने कलश देवता को अपने हाथों में लेकर गायत्री माता, श्रीराम शर्मा एवं भगवती देवी शर्मा की सूक्ष्म उपस्थिति में जल संरक्षण का संकल्प लिया।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी को जल संकट की ओर आगाह करते हुए जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया व संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है।
जिला युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने सभी को जल संरक्षण में अपनी छोटी-छोटी भूमिका निभाने का आव्हान करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए हम सभी का नैतिक दायित्व है कि जल संरक्षण के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।