रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।समाजसेवी अब्दुल हक समाजसेवी ,बीएसपी नेता मोहम्मद जफर खान आदि लोगों की मेहनत लाई रंग 9 माह से ओमान कंट्री में फंसा था सिद्दीक वहां की हुकूमत ओमान 1.08 लाख का रखा था जुर्बाना इतनी भारी रकम देने में असमर्थ थे परिवार जन ओमान कंट्री में नौकरी कर रहे लोगों ने की सिद्दीकी मदद सुल्तानपुर शहर के रहने वाले तौफीक अंसारी शादाब खान , उमर खान उनके साथियों ने ओमान में ही रहकर कि सिद्दीक़ की मदद उन सभी दर्जनों साथियों की मदद से ओमान एयरपोर्ट पर जुर्माना भर कराई बोर्डिंग शनिवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे सिद्दीक इस खुशी के मौके पर परिवार, और रिश्तेदारों मोहले वासियों ने मादत कराने वाले सभी लोगों शुक्र आता किया और दिल दुवाए दी