रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- एम एड में किया विश्वविद्यालय टॉप
अमेठी। होनहार बिरवान के होत चिकने पात जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए अमेठी जनपद की अनीता यादव ने विश्वविद्यालय में टॉप कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।उन्हें इस उपलब्धि के लिए 22मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने की सूचना जैसे ही गांव वालों के पास पहुंची उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशियां व्यक्त की।
19 मार्च 2023,को छत्रपति साहू जी महराज विश्वविद्यालय कानपुर के घोषित परीक्षाफल परिणामों मे इसके संघटक कालेज चौधरी चरण सिंह पी जी कालेज हेंवरा, इटावा के एम० एड०की छात्रा कुमारी अनीता ने कानपुर विश्वविद्यालय मे टाप पोजीशन हासिल किया है । 22 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह मे अनीता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा दो स्वर्ण पदक,एक रजत पदक और एक कांस्य पदक समेत कुल चार पदकों से सम्मानित किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता यादव की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के टीकरमाफी से व परास्नातक तक की शिक्षा आर आर पी जी कालेज अमेठी से हुई है। अमेठी जनपद मे स्थित उनके घर कमासिन, टीकरमाफी व ससुराल शुकुलडीह खजुरी मे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।अनीता के पिता शिव प्रसाद यादव वर्तमान में सीबीआई चंडीगढ मे कार्यरत हैं तथा उनके चाचा त्रिभुवन यादव वर्तमान मे कमासिन ग्रामसभा के प्रधान हैं । भाई अनिल कुमार यादव बेसिक शिक्षा परिषद मे अध्यापक हैं।अनीता के ससुर गोकुल प्रसाद यादव सेवानिवृत्त डाक विभाग ने अपनी बहू को गृहकार्य दक्ष व मेधावी बताया।
अमेठी व गौरीगंज विधान सभा के जनप्रतिनिधियों के अलावा सपा नेता डॉ सी पी यादव,हीरालाल यादव , डॉ विनोद कबीर प्रो आर आर पी जी कॉलेज अमेठी,जय सिंह यादव , अधिवक्ता राम केवल यादव सहित अन्य लोगो ने अनीता को बधाई संदेश भेजा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है । इस मौके पर के परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशियां व्यक्त की।