रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
अमेठी। पुलिस प्रशासन को धता बनाते हुए दबंगों ने दिनदहाड़े महिला की गला रेत कर हत्या कर दी । जिससे क्षेत्र में चारों तरफ अशांति का माहौल है ।लोग प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालने से नहीं चूक रहे हैं पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में आ गई है।
घटना अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हरिहरपुर गांव की है ।जहां पर एक वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से चारों तरफ दहशत फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
सोमवार को दोपहर में वृद्ध महिला की लाश बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी मिली।
मृतक महिला की पहचान माया देवी 65 वर्षीय पत्नी करुणा शंकर तिवारी निवासी हरिहरपुर के रूप में हुई। दोपहर के समय अज्ञात बदमाशों ने अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार डाला। I इस संबंध में थाना मुंशीगंज एसएचओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।