रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- मिशन साहसी कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में करेंगा मदद : मेनका
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अंतिम दिन सुबह 10:30 बजे जिला पंचायत परिसर में भाजपा विधायकों, पूर्व जिलाध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थित में पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बेन के निधन पर आयोजित शोकसभा में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी और बेहद अफसोस व्यक्त किया है।
उन्होनें कहा पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है।इसके पहले श्रीमती गांधी जिला पंचायत सभागार में उपस्थित जनप्रतिनिधियों,पूर्व जिलाध्यक्षों,पार्टी पदाधिकारियों से जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए फीडबैक लिया।उन्होंने कहा संसदीय क्षेत्र का चौतरफा विकास करना मेरी प्राथमिकता में है।सांसद श्रीमती गांधी ने पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित नारी सुरक्षा व मिशन साहसिक कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई।उन्होंने छात्राओं के सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण को देखा और सराहना करते हुए कहा इस तरह के प्रशिक्षण छात्राओं में सुरक्षा व आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करते हैं।
उन्होंने कहा इस प्रशिक्षण से महिलाएं सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ हर विपरीत परिस्थिति में डटकर मुकाबला करने में सक्षम होगी।शहर विधायक विनोद सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मिशन साहसी कार्यक्रम छात्राओं की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि विभिन्न कार्यक्रमों में सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ एमपी सिंह,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह
करूणा शंकर द्विवेदी,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व ज्ञान प्रकाश जयसवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, शुभेन्द्र वीर सिंह,ब्लाक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे,भाजपा नेत्री बबिता तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नन्दन चतुर्वेदी, भाजपा नेता बाबी सिंह,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, संतोष दुबे,प्रदीप यादव, विनोद मिश्रा, अवधेश दूबे,सभाजीत पाण्डेय, प्रभात पाण्डेय,प्रशांत द्विवेदी, राम चरित पाण्डेय, धर्मेंद्र द्विवेदी, रत्नेश तिवारी, रामकेश यादव,डाॅ रामचरित पाण्डेय, मोहित साहू,राम अवध जयसवाल,रामदेव अग्रहरि, शिवम शुक्ला,राम नारायण जायसवाल, बद्री पांडे आदि मौजूद रहे।