रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। विद्युत विभाग की टीम ने शहर के लक्ष्मणपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। 3 दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के यहां गड़बड़ी पाई गई। जिसमें मीटर रीडर और अवर अभियंता की मिलीभगत भी उजागर हुई है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक विद्युत कर्मियों की टीम ने पूर्वाहन से छापेमारी शुरू की ।
टीम में अधिशासी अभियंता मीटर आशीष सिंह तोमर विद्युत वितरण खंड के अवर अभियंता नसीम के अलावा दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।।एक-एक घर की चेकिंग शुरू की गई। तो जो अनियमितताएं उजागर हुई उससे अधिकारी भी हैरान रह गए।जांच में यहां तैनात पूर्व मीटर रीडर द्वारा स्टोर की गई हजारों यूनिट रीडिंग पकड़ी गई।
लगभग तीन दर्जन स्थानों पर पकड़ी गई इन रीडिंग में विभाग को लाखों का राजस्व की चोट यहां पूर्व में तैनात मीटर रीडर और अवर अभियंता की मिलीभगत से पहुंचाई जा चुकी है। कई स्थानों पर मीटर बंद पाए गए और कई मीटरों में 2 से लेकर दस हज़ार के ऊपर तक रीडिंग बैलेंस मिली। चेकिंग के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा।
कई उपभोक्ताओं ने अपने घरों के दरवाजे विद्युत टीम के लिए नहीं खोलें जिस पर अधिकारियों के निर्देश पर उनकी केबिल खंभे से उतार दी गई। अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर बीते दिनों यहां के मीटर रीडर के तबादले भी किए गए।
उसी क्रम में यह जांच अभियान चलाया गया है जो आगे भी जारी रहेगा। इसी तरह के अभियान शहर के अन्य इलाकों में भी चलाए जाएंगे