रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- पिता एवं विधायक विनोद सिंह की अनुपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल।
- जरूरतमंदो की मदद के साथ साथ, फरियादियों को संभव मदद का भी दिया आश्वासन।
सुल्तानपुर।विधायक एवं पूर्व मंत्री की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र पुलकित सिंह ने क्षेत्र भ्रमण की कमान संभाल रखी है। क्षेत्र में निकलकर वे तमाम लोगों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, साथ ही जरूरतमंदो की मदद और फरियादियों की समस्यायों का निस्तारण करने का आश्वासन भी दे रहे हैं।
आज भी शुरुवात सुदनापुर भटपुरा गांव से हुई जहाँ बड़े बाबू देवी प्रसाद यादव की लड़की के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हो शुभकामनायें दी। यहां के बाद पुलकित धनपतगंज के कोरो गांव पहुंचे और केसरी प्रसाद सिंह 'दादा' के यहां मुंडन संस्कार में शामिल हो बधाइयां दी। इसके बाद वे खैंचिला कला में मान सिंह के यहां लड़की की शादी में शामिल होकर परिवार वालों को शुभकामनाएं दी।
यहां से निकलने के बाद पुलकित अमहट के पूरे गजाधर तिवारी का पुरवा गांव पहुंचे और त्रिभुवन दत्त तिवारी के यहाँ लड़की की शादी में शामिल हो बधाइयां दी। इसके बाद उतुरी के रामनाथपुर गांव में अनिल कुमार मिश्र के यहाँ पहुंचे और लड़की के विवाह कार्यक्रम पर बधाइयां दी। इसके बाद पुलकित अहिमाने स्थित भागीरथी मैरिज पॉइंट पहुंचे और सालिकराम प्रजापति के यहां लड़की की शादी में शामिल हो बधाइयां दी। इसके साथ ही वे सीताकुंड घाट स्थित मारवाड़ी धर्मशाला पहुचे और भाजपा के जिला मीडिया संयोजक अरुण कुमार द्विवेदी के यहां लड़की की शादी में शामिल हो बधाइयां एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही पुलकित हथियानाला स्तिथ अफीम कोठी में डॉ आर पी सिंह (KNI) के लड़के की शादी में शामिल हो बधाइयां एव शुभकामनायें दी। इसके साथ ही पुलकित ने क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर लोगों का हाल चाल लिया, साथ ही जरुरतमंदो की समस्यायों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया।