रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- 60आबकारी अधिनियम व *272 आई पी सी में मुकदमा दर्ज। महिला को भेजा गया जेल।
सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में रविवार को आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ, गोसाईगंज पुलिस टीम उपनिरीक्षक गुलाब चंद मय संयुक्त टीम द्वारा चपरहवा, फतेहपुर संगत गांव में दबिश देकर 15लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, जिसमें,10ली अबैध कच्ची शराब व 05ली अवैध यूरिया अपमिश्रित शराब,एक किलोग्राम यूरिया, साथ ही साथ शराब बनाने वाले समस्त उपकरण बरामद किया गया।
अपमिश्रित शराब बना रही कुनाऊ पत्नी स्व संतराम निवासी चपरहवा थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को 60(२) आबकारी अधिनियम,272 आई पी सी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी निरीक्षक डा महेंद्र प्रताप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही शशांक भूषण त्रिपाठी,शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह, शामिल रहे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गुलाब चंद,मय महिला सिपाही, सहित समस्त स्टाफ शामिल रहे।
वहीं शनिवार को आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोतिगरपुर थाना अन्तर्गत डीगुरपुर बनके गांव से एक व्यक्ति को 10 ली अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।