रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- भाजपा ने 1540 बूथों पर सुनी पीएम मोदी की मन की बात
सुल्तानपुर।26 दिसंबर 2022।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 96 वां व इस वर्ष का अन्तिम एपिसोड जिले के 1540 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया।मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पार्चन करने के बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आरए वर्मा ने आदर्श नगर सेक्टर के 246 नंबर बूथ शहर विधायक विनोद सिंह ने कस्बा के बूथ संख्या 117,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने नगर के सीताकुण्ड शक्तिकेंद्र के बूथ संख्या 223 पर, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने नगर पंचायत कादीपुर के बूथ संख्या 106 जवाहरनगर में बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज व देश को खड़ा करने का काम किया है।वही एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक राजेश गौतम व सीताराम वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,गिरीश नारायण सिंह, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, अर्जुन सिंह,ऋषिकेश ओझा, प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जायसवाल,भोलानाथ अग्रवाल,कृपाशंकर मिश्रा, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,आलोक आर्या,धर्मेंद्र कुमार, आनंद द्विवेदी, डाॅ प्रीति प्रकाश, सुनील वर्मा,
आशीष सिंह रानू, प्रदीप शुक्ल, नरेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, राजित राम, अशोक सिंह, चन्दन नारायन सिंह, रामेन्द्र प्रताप सिंह,आकाश जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह,सुभाष वर्मा, संदीप तिवारी, संदीप पाण्डे, मुकेश अग्रहरी, सहित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मण्डल अध्यक्षों व नेताओं ने विभिन्न 1540 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुना।
मन की बात सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय स्वं अटल बिहारी बाजपेई की 98 वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।इसके बाद वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।
विभिन्न मन की बात कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, राजेन्द्र वर्मा, प्रात्येश सिंह बंटी,चन्द्र प्रताप सिंह,सर्वेश मिश्रा, राहुल शुक्ला,योगेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश जायसवाल,अरूण द्विवेदी, संतोष दूबे, भूपेंद्र पाठक, अमित श्रीवास्तव, डाॅ संतोष सिंह,जयंत सिंह, सभासद अरूण सिंह, प्रवीण मिश्र, दिनेश चौरसिया, मगरू प्रजापति,अजय सिंह, अरूण कुमार तिवारी, अनुज प्रताप सिंह, संतोष रावत, विकेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल सिंह, रघुवीर सिंह आदि मौजूद रहे।