रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- रामकथा हमारे धर्म और धर्म शास्त्रों को जीवंत रखती है : मेनका संजय गांधी
- 14 साल का बनवास स्वीकार कर प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए : सांसद
सुल्तानपुर।28 दिसम्बर 2022।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी बुधवार को दिल्ली से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए तीन दिवसीय दौरे पर शाम 4:00 बजे संसदीय क्षेत्र के कूरेभार पहुंची।कूरेभार बाईपास पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।सांसद श्रीमती गांधी दौरे के पहले दिन कूरेभार से सीधे शहर के बढ़ैयावीर में आयोजित श्री रामकथा महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ में शामिल हुई।यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा रामकथा हमारे धर्म और धर्म शास्त्रों को जीवंत रखती है। उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम एक राजा ही रह जाते अगर वह 2 मुख्य चीजें नहीं करते।
उन्होंने कहा श्रीराम ने अपने पिता और मां कैकई की बात बिना झिझके मानी और खुशी- खुशी हंसते-हंसते 14 साल के बनवास को स्वीकार किया और उसी दिन वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गये। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा श्रीराम ने 14 साल वनवास के दौरान उन्होंने बहुत सारे लोगों की मदद की और इससे उनकी प्रभुता बन गई और वह भगवान बन गए। ऐसे ही तो भगवान बनते हैं। उन्होंने कहा हमारे बहुत से नौजवान हैं जिन्हें हम पहचानते नहीं लेकिन अपने मां बाप का कहना मानकर गरीबों व हर जीव के लिए मदद करते हैं उनमें भी तो प्रभुता आ जाती है।मुझे पूरा यकीन है सुल्तानपुर में बहुत से ऐसे लोग होंगे।
उन्होंने कहा व्यास आचार्य श्याम सारथी जी महाराज व आयोजक प्रवीण तिवारी जी का आभार प्रकट किया।बढ़ैयावीर से सांसद श्रीमती गांधी अपने अस्थाई निवास शास्त्रीनगर पहुंची जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से भेंट मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी रात्रि विश्राम के लिए चली गई।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 29 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे से जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी कादीपुर विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।
आज प्रमुख रूप से प्रतिनिधि रणजीत कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, शशिकांत पाण्डेय, प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य नन्दन चतुर्वेदी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर पाण्डेय, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा, संदीप प्रताप सिंह, संजय सोमवंशी,बाबी सिंह,अजीत यादव, रजनीश मिश्रा, राघवेंद्र श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा,संदीप पांडे, आकाश जायसवाल, प्रदीप शर्मा, राजमणि मौर्या,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी,प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप यादव,सत्य प्रकाश पांडे,राजेश पाण्डे,बद्री पाण्डे, अनवर खां आदि मौजूद रहे।