रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।लाइफ लाइन सेवा समिति द्वारा क्रिसमस डे के शुभ अवसर हर वर्ष की तरह गरीबो व असहाय को कम्बल वितरित किया गया इस अवसर पर संस्था के सचिव व कांग्रेस प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग मोहसिन सलीम ,सह सचिव आलोक जायसवाल , कांग्रेस के प्रदेश सचिव सूचना का अधिकार मनोज कुमार शुक्ला और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष महबूब माली , समाजसेवी आशीष तिवारी, नसीम ,मुमताज आदि थे ।मौके पर 25 कम्बल वितरण हुआ और संस्था बाकी कम्बल वितरण जो सड़को पर गरीब असहाय व मंदबुद्धि या जो उस काबिल नही है वो आ नहीं सकते उन्हें मोहल्ले व गांवों में जाकर वितरित करेगी ।
संस्था के सह सचिव श्री आलोक जायसवाल ने कहा इस सर्दी के मौसम में जो असहाय है उनकी सेवा करना ही मानवता है और धर्म है और संस्था के सभी लोगो ने कहा यह सेवा भाव करना हम लोगो का परम कर्तब्य है ।