रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- नवबर्ष त्योहारों के मद्देनजर आबकारी सुल्तानपुर के साथ मंडलीय प्रवर्तन टीम -1अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा हुई ताबड़तोड़ चेकिंग
- संयुक्त टीम के साथ रोड चेकिंग अभियान के साथ ही साथ भट्ठों, ढाबों की हुई चेकिंग
सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर,उप आबकारी आयुक्त अयोध्या प्रभार, जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर,सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन- 1द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आबकारी टीम सुल्तानपुर व प्रवर्तन टीम 1अयोधया, द्वारा सुलतानपुर बलिया राजमार्ग पर वाहनों की गहनता से जांच अभियान चलाया गया। ढाबों व भट्ठों की संयुक्त टीम के साथ जांच किया गया।
जिसमें आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 1 केस पंजीकृत किया गया व 22 लीटर शराब जप्त की गई ।आबकारी टीम सुल्तानपुर का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने किया।व प्रवर्तन 1अयोधया प्रभार का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने किया। संयुक्त टीम में प्रधान आबकारी सिपाही ओम प्रकाश सिंह, सिद्धार्थ ,शेष प्रताप सिंह, अभिनव कुमार सिंह आदि शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि नवबर्ष के मद्देनजर प्रवर्तन अभियान लगातार चलाया जाएगा।