रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
नववर्ष को लेकर आबकारी व पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
सुल्तानपुर।आबकारी विभाग व मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मोतिगरपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी।एक गिरफ्तार व जेल 12ली अवैध कच्ची शराब,मय भट्ठी उपकरण बरामद, । दो अवैध कच्ची शराब बनाने वाले फरार।आबकारी अधिनियम 60,60(2)में मुकदमा दर्ज।
आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर,व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में आबकारी टीम व मोतिगरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के एस आई बेलहरी चौकी प्रभारी जगदीश सिंह की संयुक्त टीम द्वारा , बेलहरी गांव में छापेमारी की गई।
जहां पर महावीर निवासी को बेलहरी सुलतानपुर को मय भट्ठी, 12लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 400kg लहन नष्ट किया गया। बनाने वाले समस्त उपकरण को बरामद किया गया।दो अभियुक्त संयुक्त टीम को देखकर फरार जिसमे शिवनाथ, व बलराज तथा एक व्यक्ति महावीर निवासी बेलहरी को आबकारी अधिनियम60, 60(2) में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
टीम में प आबकारी सिपाहीअभिनव कुमार सिंह, आदि शामिल रहे। पुलिस टीम में बेलहरी चौकी इंचार्ज एस आई जगदीश सिंह सहित समस्त स्टाफ शामिल रहे। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि नवबर्ष के मद्देनजर सतर्कता की दृष्टि से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।