रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- गांव की महिलाओं ने बना उत्पाद लोगों को लुभाया
सुल्तानपुर।नाबार्ड के संरक्षण में स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय शरद मेला मंगलवार को शहर के राजीव गांधी पार्क में प्रारंभ हुआ । पालिका अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए मेले की शुरुआत की । जिला विकास प्रबंधक अभिनव द्विवेदी श्री गुरुदत्त सेवा संस्थान संस्था की अध्यक्ष गीता तिवारी ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया बुके भेंट किए ।
यहां गीता तिवारी ने बताया गुरुदत्त सेवा संस्थान के संयोजन में नाबार्ड के संरक्षण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है । इस मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए सामग्रियों के स्टाल लगाए गए हैं । संस्था का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए घरेलू उपयोगी सामग्रियों को उचित बाजार देना है ।
नाबार्ड के डी डी एम अभिनव द्विवेदी ने बताया स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वनिर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी से इन सामग्रियों की खरीद आम जनमानस द्वारा की जाएगी जिससे इन दुकानदारों को अपने सामानों को उचित मूल्य पर बेचने का मेले में मौका मिलेगा। इससे स्वयं सहायता समूह के दुकानदारों को लाभ होगा और इनकी जीविका सुचारू रूप से चल सकेगी ।
मुख्यालय पर राजीव गांधी पार्क में चल रही प्रदर्शनी में विकासखंड धनपतगंज कूरेभार,कुडवार मुसाफिरखाना,जगदीशपुर, भद्दैया,भेंटुआ शुकुल बाजार आदि की दुकाने प्रदर्शनी हेतु लगाई गई है । यहां मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण अंचल की स्व निर्मित सामग्रियों का विक्रय आसानी से हो सकेगा और आजीविका का साधन स्वयं सहायता समूह को प्राप्त हो सकेगा।आज सरकार प्रमुखता से मूंज क्राफ्ट आदि प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु विशेष जोर दे रही है।
स्वयं सहायता समूह के स्वनिर्मित उत्पाद शुद्ध और टिकाऊ होते हैं।शरद मेले में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। देर शाम तक मेले का आनंद उठाने के लिए जिलेभर से लोग उमड़े और स्वयं सहायता समूह के स्टाल पर जाकर खरीदारी की । मेले में एल डी एम अनुराग शंक्यवार,राकेशद्विवेदी,शिवाकांत पाण्डेय,दीपक श्रीवास्तव पूर्व समूह रथ अधिकारी,लंभुआ से अभिनव द्विवेदी सिंह समेत दर्जनों लोग पहुंचे ।