रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 08 दिसम्बर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड लंभुआ के दुबौली गांव में नवनिर्मित कमल सरोवर के रख रखाव का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने स्वयं सहायत समूह की सखियों द्वारा संचालित कमल सरोवर परिसर में स्थित फूड प्लाजा/कैन्टीन के रख रखाव व वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फूड प्लाजा/कैन्टीन की प्रगति के बारे में स्वयं सहायता समूह की सखियों से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसके क्रम में सखियों द्वारा अवगत कराया गया कि फूड प्लाजा/कैन्टीन में प्रतिदिन 100 से 120 कस्टमर आते हैं तथा कैन्टीन का सफल संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की सखियों को कैन्टीन के सफल संचालन हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कमल सरोवर की देख रेख व साज सज्जा बढ़ाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।