रिपोर्ट_अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।दिनांक 23 दिसंबर 2022 को श्रधेय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस पर खण्ड 49 सिंचाई विभाग लखनऊ बनारस हाइवे प्यागीपुर सुलतानपुर में स्थित मूर्ति पर बेलाल अहमद एडवोकेट कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल सुलतानपुर व रहमान मानू भाई वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके श्रधान्जली अर्पित की गयी व राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओ द्वारा भी माल्यार्पण पुष्प अर्पित करके श्रधान्जली अर्पित की गयी व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ राज्यसभा सांसद मा0 चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का 120 वां जन्मदिवस *किसान दिवस* के रूप में हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया!
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बेलाल अहमद एडवोकेट ने कहा कि श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी भारत के किसान राजनेता व 5 वें प्रधानमंत्री थे, उन्होंने हमेशा किसानों के हित में लड़ाई लड़ी उन्होंने किसानों के हित में लेखपाल पद का सृजन किया व 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून पारित कराया 3 अप्रैल 1967 को वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 1970 में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने इसके बाद केन्द्र में गृहमंत्री के पद पर रहते हुए मण्डल एवं अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना की, 1979 में वित्तमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण बैंक की स्थापना की 28 जुलाई 1979 को भारत के पांचवें प्रधानमंत्री बने और किसानों जीवन पर्यन्त तक लड़ाई लड़ते रहे। और श्रधेय चौधरी चरण सिंह जी का 120वाँ जन्म दिवस को राष्ट्रीय लोकदल किसान मजदूर जागरण सप्ताह (23 दिसम्बर से 30दिसम्बर तक ) के रूप में मनाया जा रहा है इसके प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी हाजी वसीम हैदर जी को बनाया गया है और सुलतानपुर जनपद के मुख्य अतिथि के रूप में हाजी वसीम हैदर जी बनाए गये है तथा सुलतानपुर में कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा बनाए गये है
सपा नेता रहमान मानू भाई ने कहा की चौधरी चरण सिंह किसानों व मजदूरों के असली नेता थे उनकी विचार धारा को जयन्त चौधरी जी व अखिलेश यादव जी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है
कार्यक्रम प्रमुख रूप से उपस्थित डॉक्टर सौरभ मिश्रा प्रभारी _अभिषेक श्रीवास्तव कार्यवाहक नगर अध्यक्ष संदीप सिंह , मनमोहन सिहं ,राजकुमार त्रिपाठी _ राम लौट सरोज , अनिल यादव _मो फरहान ,भूषण पाल ,फैजान सिद्दीकी _अप्फ़अन सहित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे