रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- नहर बिभाग की लापरवाही से धनपतगंज के सतहरी नहर की खुली फटकी से किसानों की 25 एकड़ फसल हुई जलमग्न
सुल्तानपुर।धनपतगंज सुल्तानपुर क्षेत्र में नहर महकमे की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी।नहर का पानी रोकने के लिये बनी फटकी अचानक खोल दी गयी जिससे देखते ही देखते किसानों की 25 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न हो गयी जिससे किसानों अपनी आंखों के आगे बर्बाद फसल देखकर लाचार नजर आ रहे है।
सांसद मेनका संजय गांधी के अथक प्रयास से हुई सतहरी ड्रेन की सफाई के बाद राहत की सांस लिये किसानों के सामने नहर महकमे ने मुसीबत खड़ी कर दी है।किसानों की माने तो सफाई के समय बन्द फटकी को अचानक नहर बिभाग द्वारा खोले जाने से नहर का पानी फटकी से निकलने लगा जिससे पच्चीसो एकड़ रवी की फसल जलमग्न होती देख किसान अपने सिर पर हाथ थाम कर बैठ गए।बताते चले कि विकासखंड में सतहरी झील में शारदा सहायक नहर का पानी गिरता है।बिभाग द्वारा पानी रोकने के लिये फटकी का निर्माण कराया है जो बिसम स्थितियो में ही खोली जाती है।यह फटकी अचानक बुधवार को खोल दी गयी किसानों का आरोप है कि बिभागीय कर्मचारियों ने बिना सोचे समझे फटकी खोली है।
फाटक खुलते नहर के पानी के तेज बहाव ने धनपतगंज बिकास खण्ड के सतहरी,बड़नपुर ,ढबिया समेत कई गांवों की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते फसले जलमग्न हो गयी।मेहनत से बोई फसल को बर्बाद होते देख ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता साफ नजर है।परन्तु बिभाग की कुम्भकरणी नींद है कि टूटने का नाम नही ले रही है।बिभागीय कार्यशैली से बर्बाद हुई फसलो को लेकर किसानों में आक्रोश है।बड़ी संख्या में किसानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।