रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- जिला अस्पताल से आए दिन मोटरसाइकिल चोरी होने को लेकर सोशल मीडिया पर खबर चल रही है
- फिर भी जिला अस्पताल के अंदर बाइक चोरी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है
- काफी खोज बीन के बाद भी मोटरसाइकिल नही मिली
- सुनील कुमार ने चोरी की सूचना 112 पर व थाना कोतवाली नगर में मोटरसाइकिल चोरी होने की दी तहरीर।
सुल्तानपुर । जिला अस्पताल में मरीज को देखने आये युवक की मोटरसाइकिल पर चोरो ने किया हाथ साफ।कोतवाली नगर में मोटरसाइकिलो की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । विदित रहे कि जिला अस्पताल के अंदर में चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है।दिनांक 23/12/2022 को जिला अस्पताल में मरीज को देखने आये धनपतगंज थाना के नौगवांतीर निवासी सुनील कुमार यादव सुत राजमेर यादव की मोटरसाइकिल हीरो आई स्मार्ट UP44AC 1471 पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।
सुनील कुमार के मुताबिक शुक्रवार को शाम 4:00 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल इमरजेंसी के सामने खड़ी की थी, 4:30 को जब वह मरीज को देखकर बाहर आए तो मोटरसाइकिल नदारद मिली। काफी खोज बीन के बाद भी मोटरसाइकिल नही मिली ।सुनील कुमार ने चोरी की सूचना 112 पर व थाना कोतवाली नगर में मोटरसाइकिल चोरी होने की तहरीर दी है।