रिपोर्ट_अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)।ख़बर लोलेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से है, 12 बजे का समय है न कोई डॉक्टर आए न कोई स्टाफ , अभी तक दरवाज़े पर ताला लगा हुआ है। आस पास बैठे कुछ मरीजों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि न डॉक्टर साहब आए हैं न कोई और स्टाफ, ताला खोलने वाला भी कोई नहीं आया । जब बारह बजे तक डॉक्टर साहब ही नहीं आए तो इलाज कौन करेगा। मरीज़ हो रहे हैं परेशान।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोलेपुर ब्लॉक दूबेपुर का बुरा है हाल। अभी इसको खुद ही इलाज की है ज़रूरत है। स्वास्थ्य विभाग से शिकायत के लिए कोई मोबाइल नंबर भी नहीं लिखा गया है, जिससे आला अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।