रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक सागर के नेतृत्व में व्यापारियों की भारी संख्या फूड विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों से मिलकर लाइसेंस के आवेदन पर आने वाली समस्याओं पर वार्ता हुई जिसमें कई गंभीर समस्याओं पर चर्चा हुई जिसके उपरांत खाद्य विभाग अधिकारी श्री प्रमोद जी और श्री दिनेश शुक्ला जी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि व्यापारियों की हर समस्या के निवारण के लिए हम किराना व्यापार मंडल के साथ हैं।जिसमें महामंत्री गया प्रसाद अग्रहरी , उपाध्यक्ष अखिल राजापुरिया,अमित कसौद्धन,आनन्द कसौधन,अजय जी,दीपचंद्र,दीपक कसौधन्न,मुजीब अहमद,संदीप कसौधन,संतोष कसौधन्,नारायण कसौधन,प्रदीप जी,दीपेंद्र जी,आदि व्यापारी भारी संख्या में शामिल रहे।