रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
जीएसटी वाले व्यापारियों का करें उत्पीड़न तो कांग्रेसी डटकर करे मुकाबला.. अजय राय
सुल्तानपुर।सुल्तानपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया । यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी । शहर के पार्कों में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया । गुरुद्वारे पंहुचकर श्री राय ने मत्था टेका । राजीव गांधी पार्क में कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए ।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुईद अहमद,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह प्रमोद मिश्रा ओपी चौधरी लक्ष्मीकांत मिश्रा हरीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव फिरोज अहमद मो अनीस खां प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक रणजीत सिंह सलूजा हनुमंत विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा पूर्व विधायक शिव नारायण मिश्रा पूर्व पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल की मौजूदगी में शहर के कौमी निश्वा विद्यालय में झंडा रोहन व वन्देमातरम् से पदयात्रा की शुरुआत हुई । पदयात्रा शहर के सब्जी मंडी गल्ला मंडी चौक रास्ता दरियापुर जिला बाद मंडी शाहगंज कलेक्ट्रेट बस अड्डा दिवाली चौराहा होते हुए राजीव गांधी पार्क पहुंची इस दौरान अजय राय ने कांग्रेसियों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राजगुरु व सुखदेव महात्मा गांधी राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
श्री राय ने कांग्रेसियों के साथ गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका व आशीर्वाद लिया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य समाज में लोगों के मन से भय निकालकर उनको मजबूत बनाने का है । उन्होंने कहा कि आज समाज का हर तबका भयभीत है त्राहि-त्राहि मची है ।किसान,व्यापारी सभी परेशान है । उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहां व्यापारियों का उत्पीड़न कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी । जहां भी जीएसटी वाले छापामारी कर व्यापारियों को परेशान करें वह हर कांग्रेसी को खड़ा होना चाहिए । उन्होंने जिला अध्यक्ष समेत जिलेभर की कांग्रेसियों को जीएसटी वालों के उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होकर व्यापारियों की मदद करने के निर्देश दिए ।
पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि आज संविधान को तार-तार किया जा रहा है।लोग कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला बीएम यादव योगेश प्रताप सिंह विनय विक्रम सिंह सुब्रत सिंह सनी लाल पद्माकर सिंह नौशाद हुसैन खान योगेश पांडेय पवन मिश्र कंटावा ओपी चौधरी लक्ष्मीकांत मिश्रा राहुल त्रिपाठी वरुण मिश्र अमोल बाजपेई जिशान अहमद राम कुमारी पूनम कोरी कमर खान राजकुमार यादव ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला अनिल मिश्रा इमरान अहमद मोनू राजेंद्र पांडे विभु शक्ति प्रसाद तिवारी राजेश ओझा हर्ष नारायण मिश्रा सुशील मिश्रा विनोद पांडे नितिन मिश्रा अनिल सिंह दिग्विजय सिंह पंकज अरुण कुमार तिवारी अतहर नवाब मानिक चंद श्रीवास्तव शईद खालिद सब्बू अनवर शाही ओम प्रकाश दुबे सुरेंद्र शुक्ला शिवेंद्र पांडे नफीस पठान धर्मराज मिश्रा ईशान अहमद योगेश पांडे डीसी पांडे तेज बहादुर पाठक जनार्दन शुक्ला विजयपाल महेंद्र प्रताप सिंह प्रेम कुमार भारती शीतला प्रसाद साहू अमित सिंह महेश मिश्रा पवन मिश्रा नन्हे हौसला प्रसाद भीम दिलीप मिश्रा अनवर अहमद दिलशाद अहमद अनिल बरनवाल चंद्रभान सिंह चुन्ना नकी जाफर एडवोकेट शहबाज ममनून आलम विनय मिश्र बलुआ उमाकांत त्रिपाठी कैप्टन संजू अनिल बरनवाल चंद्रभान सिंह चुन्ना नकी जाफर एडवोकेट शहबाज ममनून आलम विनय मिश्र बलुआ उमाकांत त्रिपाठी कैप्टन संजू सिराज सिद्दीकी दिनेश मिश्रा नंदलाल मौर्य अशोक सिंह शीतला प्रसाद साहू दयाशंकर दूबे सुरेंद्र मिश्रा केवटली
गुलाम मोइनुद्दीन इकरार अहमद अरबाज डॉ देवेंद्र तिवारी उस्मान खान मोहिसिंन सलीम आदि मौजूद रहे ।