रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
दूबेपुर।सुलतानपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को साधने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है, पीएम मोदी के द्वारा भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए 2025 का लक्ष्य दिया गया है, जिसको मूलरूप देने के लिए अधिकारी से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षयरोगियों को गोद लेने तथा उनके खान-पान की जिम्मेदारी उठाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,|
उसी क्रम में वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एससी कौशल दूबेपुर ब्लाक के अमहट स्थित मेड़ई का पुरवा पहुंचकर गुरुदीन पुत्र राम दुलार को पौष्टिक आहार की किट देते हुए उनका हाल जाना, सीएमएस डाॅ एससी कौशल ने गुरुदीन के आवास पर रूककर उनके इलाज संबंधी जानकारी हासिल करने के पश्चात गुरुदीन के परिजनों से मिलकर उन्हें दवाएं कब और कितनी देनी है, उन्हें खाने में क्या देना है, उनकी देख-रेख कैसे करनी है,|
आदि जानकारी देते हुए जागरूक भी किया, मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ आरके कन्नौजिया, उप जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ प्रभादत्त त्रिपाठी, वरिष्ठ क्षयरोग परीक्षण अधिकारी सुरेश जी, साथ रहे, वही लोहरामऊ में उप जिला क्षयरोग अधिकारी डाॅ प्रभादत्त त्रिपाठी के द्वारा गोद लिए गए क्षयरोगी शहजाद पुत्र जब्बार के घर पहुंचकर उन्हें पौष्टिक आहार किट दी गई, किट वितरित के साथ डाॅ प्रभादत्त त्रिपाठी ने शहजाद की जांच और दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, यहा भी मौके पर डीटीओ डाॅ आरके कन्नौजिया मौजूद रहे।