रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत के परिजनों ने किया महिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा। परिजन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप। नगर कोतवाली क्षेत्र के पांचो पीरन निवासी प्रसूता की हुई मौत। केस गड़बड़ होने के बाद विवाद से बचने के लिए आनन-फानन में जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने किया था प्रसूता को रेफर। नगर कोतवाली पुलिस भी पहुंची मौके पर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला वीके सोनकर बोले, प्रसूता की मौत के बाद परिजन कर रहे हंगामा। खबर लिखे जाने तक हंगामा काबू करने में लगी रही पुलिस प्रशासन।