रिपोर्ट_ परविंदर सिंह जिला संवाददाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- यातायात नियमों का पालन कर बचाएं खुद एवं दूसरों की जिंदगी : सीओ ट्रैफिक
सुल्तानपुर।शहर के सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि यातायात के नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि कोई हादसे न हों। अगर इन नियमों पर हम वाहन चलाते हैं तो कभी भी सड़क हादसे नहीं होंगे। जहां हम नियमों का उलघंन करते हैं वहीं हादसा होने की संभावना प्रबल हो जाती है और हम खुद तो शिकार होते ही हैं, दूसरे की जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं। इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए।इस दौरान यातायात नियमों पर आधारित कालेज के छात्र-छात्राओं ने मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके उपरांत स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।इस मौके पर यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सहित स्कूल के बच्चे व अध्यापक उपस्थित रहे।