रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- संगठन में अनुशासन बड़ी पूंजी .. मनोराम पांडेय
सुल्तानपुर...मंगलवार को यूपी जनरलिस्ट एसोसिएशन सुल्तानपुर शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय की अध्यक्षता में शहर के प्रेस क्लब में संपन्न हुई । आगामी संगठन के चुनाव को देखते हुए संरक्षक मनोराम पांडेय ने जिला कार्यकारिणी भंग कर दी । इसके साथ आगामी 5 दिसंबर को उपजा के जिला अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष पदों के चुनाव की घोषणा की । उन्होंने बताया संगठन को गतिशील बनाते हुए नए निष्ठावान कार्यकर्ताओं संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए यह आवश्यक हो गया है संगठन का चुनाव कराया जाए । इसके लिए आगामी दो दिसंबर तक संगठन के सदस्यों से जो चुनाव लड़ना चाहते हैं आवेदन पत्र मांगा गया है । आगामी 5 दिसंबर को संगठन का चुनाव कराया जाएगा ।
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की । गाहे-बगाहे संगठन की आलोचना करने वाले अनुशासनहीनता करते हुए संगठन की छवि खराब करने वाले पर सख्त कार्यवाही के लिए आम सहमति बनी । प्रेस क्लब में बड़ी हुई घास को समाप्त करने के लिए जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी व कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग करते हुए दवा का छिड़काव कराया । प्रेस क्लब को सबसे अच्छा सुंदर बनाने के लिए नियम श्रमदान करने की योजना बनी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी सतीश पांडेय रामकृष्ण पांडेय सूरज विश्वास सुभाष पाठक आशुतोष मिश्रा रित्विक सिंह प्रमोद सिंह भगवान प्रसाद शर्मा आलोक सिंह रजा हैदर जैदी सुशील तिवारी जावेद अख्तर मोहम्मद साकिब मीडिया प्रभारी राजदेव शामिल रहे ।