रिपोर्ट_ब्यूरो
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर, 2022) का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अकुंर कौशिक के साथ सम्मानित मीडिया बन्धुओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समस्त मीडिया बन्धुओं की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा समस्त सम्मानित मीडिया बन्धुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सम्मानित मीडिया बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका के विषय पर बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं एवं विकास कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने में जितना योगदान प्रशासन का है उससे कहीं ज्यादा योगदान मीडिया बन्धुओं का है। उन्होंने कहा कि आप सब के द्वारा मेरे संज्ञान में लाये गये विषयों का समाधान किया जायेगा। आप सब समय-समय पर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर हमें अवगत कराते रहें, जिससे योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। जिला सूचना अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बन्धुओं का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘ मीडिया बन्धुओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं को फिर से समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और दायित्वपूर्ण प्रेस की मौजूदगी का एहसास दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 04 जुलाई, 1966 को हुई तथा 16 नवम्बर, 1966 से विधिवत कार्य प्रारम्भ हुआ। इसी दिन को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस‘ के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका‘‘ विषय पर अपने-अपने संक्षिप्त व सारगर्भित विचार अभिव्यक्त किये गये। सभी मीडिया बन्धुओं द्बारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि चाहे स्वतंत्रता संघर्ष का समय रहा हो या अभी हाल में कोरोना महामारी का समय रहा हो सब में मीडिया की अहम भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका सदैव रही है। अपने सम्बोधन के दौरान प्रत्येक माह एक प्रेस कान्फेंस किये जाने की अपेक्षा प्रशासन से की।
इसी क्रम में आकाशवाणी/दूरदर्शन के जिला संवाददाता दर्शन साहू द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया गया। और कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका सदैव से रही है। आज के दौर में विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मीडिया का अहम रोल रहा है। इसी प्रकार अन्य सम्मानित मीडिया बन्धुओं द्वारा अपने-अपने संक्षिप्त व सारगर्भित विचार अभिव्यक्त किये गये।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी द्वारा किया गया। इनके द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा पुस्तक साहित्य भेंटकर वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, दर्शन साहू, अनुराग द्विवेदी, रवि श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी द्वारा सभी पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। उन्होंने मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब के द्वारा समय-समय पर बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बन्धित सुझाए गये मुद्दों से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर सम्मानित मीडिया बन्धुओं, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0के0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, सेंटर मैनेजर सीता सिंह, जिला समन्वयक सरोज यादव, जिला समन्वयक संतोष कुमार पाल, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना पाल सहित अन्य उपस्थित रहे।