रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही थाना कोतवाली देहात पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम जनपद सुलतानपुर द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम पन्ना टिकरी से सम्राट जिप्सम दानेदार खाद को डी0ए0पी0 की खाली बोरियो मे भरकर सिलाई मशीन से हरे धागे से सिलाई करके कृषको को नकली खाद बेचने वाले 03 अभियुक्तो को 1- सुनील जायसवाल पुत्र हीरालाल जायसवाल निवासी ग्राम पन्ना टिकरी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर 2-डिम्पू पाठक पुत्र रामफेर पाठक निवासी पन्ना टिकरी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर 3- रिंकू गौतम पुत्र बृजलाल गौतम 4- मोनू कुमार पुत्र साहबराम निवासी ग्राम बेलासदा थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को एवं इनके कब्जे से जिप्सम सम्राट 29 बोरी सीली,एवं 14 बोरी खुली,डी0ए0पी0नवरत्ना की बोरी मे 31 बोरी सीली,14 बोरी खुली ,कृभको की बोरी मे 52 बोरी सीली इफको के बोरी मे 04 बोरी सीली जिक सल्फेट01 बोरी सीली बोरी सिलाई मशीन 02 अदद एवं खाली बोरी लगभग 100 अदद ,01 मग,एवं बाल्टी ,01 डिब्बा मे खुली जिप्सम दानेदार तथा मय एक अदद मैजिक यू0पी044ए0टी 05922 के कब्जे से बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 516/2022 धारा 3/7 ई0सी0एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटनास्थल - वहद ग्राम पन्ना टिकरी वफासला 06 किमी पूरब
बरामदगी - जिप्सम सम्राट 29 बोरी सीली,एवं 14 बोरी खुली,डी0ए0पी0नवरत्ना की बोरी मे 31 बोरी सीली,14 बोरी खुली ,कृषको की बोरी मे 52 बोरी सीली इफको के बोरी मे 04 बोरी सीली जिक सल्फेट01 बोरी सीली बोरी सिलाई मशीन 02 अदद एवं खाली बोरी लगभग 100 अदद ,01 मग,एवं बाल्टी ,01 डिब्बा मे खुली जिप्सम दानेदार तथा मय एक अदद मैजिक यू0पी044ए0टी 05922
थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा गिधौना तिराहे पर चोरी का के 05 अदद मोबाइल बेचने जा रहे धनंजय सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह उम्री करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम रूपईपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर मूल पता ग्राम जमौली थाना सरपहा जनपद जौनपुर को समय सुबह 10.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/22 धारा 41/411/413/414 भादवि पंजीकृत हुआ। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता हिरासत में लिये गये अभियुक्त :-
1. धनंजय सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह उम्री करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम रूपईपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर मूल पता ग्राम जमौली थाना सरपहा जनपद जौनपुर
हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 संजय कुमार यादव
2. का0 विकास पाल
3. का0 मनीष कुमार सिंह
अभियुक्त के पास से बरामद सम्पत्ति :-
1. सैमसन्ग एण्ड्राइड सेट रंग काला IMEI NO.355729338392132,
2. वीवो -1418 एण्ड्राइड सेट रंग नीला IMEI NO. 865203043847999 865203043847981
3. रेडमी Y3 एण्ड्राइड सेट रंग काला IMEI NO. 868638041406099 868638041406107
4. रेडमी- 8 एण्ड्राइड सेट रंग लाल IMEI NO. 869669043983552 869669043983560
5. रियलमी सी 20 एण्ड्राइड सेट रंग काला धारीधार IMEI NO. 861759054759575/65 861759054759567/65
थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा- पंजीकृत मु0अ0सं0 164/2022 धारा 366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता (थाना करौदीकला क्षेत्र की ) को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप
2.म0का0 उपासना सिंह
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बन्धुआकला से 02, थाना कोतवाली देहात से 01,थाना गोसाईगंज से 01, कुल 04 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।