रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर। अधिवक्ता उत्पीड़न को लेकर एसपी सोमेन वर्मा से मिले अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल के जरिये मिले आश्वासन के बारे में सदन में दी गई जानकारी के बाद अधिवक्ताओं में उबाल,एसपी से भी नाराज हुए अधिवक्ता,कल निकलेगा जुलूस,हड़ताल रहेगी जारी।गोसाईगंज व अन्य विवादित एसओ के बारे में त्वरित व सटीक निर्णय न लेने की वजह से अधिवक्ताओं ने कहा कैसे ऐसा एसपी जिले का ला एंड ऑर्डर रख सकता है मेन-टेन,अब अपने एसओ के प्रति नरमी बरतने व बेवजह अत्यधिक समय लेने वाले एसपी के खिलाफ भी अधिवक्ता संघ खोल सकता है ।
मोर्चा आज एसपी से मिलने गये अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने पांच दिन बाद यानी बुधवार तक जांच कराने के बाद कार्यवाही का दिया है आश्वासन,फिलहाल इतने गम्भीर प्रकरण पर इतना लंबा समय मांगने से अधिवक्ता दिखे असन्तुष्ट अधिवक्ताओं संघ बैठक करने के बाद आज आंदोलन करने व बार काउंसिल ऑफ यूपी के पदाधिकारियों को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराकर बुलाई जा सकती है महा पंचायत,कल के बाद महापंचायत पर या अन्य बड़े स्टेप पर लिया जा सकता है फैसला आंदोलित अधिवक्ताओं की मंशा के अनुरूप कड़ा व सटीक निर्णय न लेने से बन सकती है ।
विवाद की स्थिति,बार अध्यक्ष-महासचिव समेत अन्य अधिवक्ताओं को मनाने में जुटे,पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का फूट सकता है गुस्सा,कई दिन कामकाज प्रभावित होने की बनी सम्भावना जिले के आंदोलित अधिवकाओ के मुद्दे पर जिले के डीएम रवीश गुप्ता भी नहीं ले रहे संज्ञान में,अधिवक्ताओं ने कहा एसपी को नहीं पता अधिवक्ता समाज के प्रति कैसा हो व्यवहार,नहीं पता इस बात की एबीसीडी तो इनका पद पर जिले के हित मे नहीं,गरमा सकता है मामला