रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर। जिला चिकित्सालय में संदिग्ध परिस्थितियों में भर्ती हुए सीआरपीएफ जवान ने भर्ती होने के बाद बीते बुधवार को जिला चिकित्सालय में चल रहे इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों को चकमा देकर गभड़िया ओवर ब्रिज पर पहुंचकर वहां से नीचे छलांग लगा दिया था। सीआरपीएफ का जवान ओवरब्रिज से छलांग लगाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने सीआरपीएफ जवान को फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हालात नाजुक देख अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सीआरपीएफ जवान को लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जवान जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। बुधवार के दिन ही सीआरपीएफ जवान की ज्वाइनिंग त्रिशुंडी स्थित अमेठी ग्रुप सेंटर में हुई थी। नगर कोतवाल आशीष उपाध्याय ने बताया सीआरपीएफ जवान की इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई, शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।