रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।सुलतानपुर शहर के जामे अरबिया में बड़े धूमधाम से मनाया गया जश्ने गौसुल वरा । जहां पर बड़ी दूर दूर से अंजुमनें आती हैं और नातिया कलाम पेश करती हैं । इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी प्रिंसिपल जामे अरबिया खैराबाद सुल्तानपुर ने अपनी खिताब से लोगों को नवाजा और हिंदुस्तान वतन में अमन चैन कायम रहे इसकी दुआ की और उन्होंने बताया कि गौसे पाक किसी इस्लामिक मजहब के पीर नहीं है गौसे पाक पूरी दुनिया के पीर औलिया हैं जिनके नाम से लंगरे आम किया जाता है लोग उनकी निसबत से दुआ मांगते हैं और फैज याब होते हैं। इस मौके पर बिलखुसूस अंजुमन खुशबुए मदीना लोलेपुर सुलतानपुर ने बेहतरीन अंदाज़ में नात पाक पेश किया। इस खुसूसी प्रोग्राम को तहरीके आला हजरत सुलतानपुर ने बखूबी अंजाम दिया।