रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। शहर में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है 1 माह के दौरान 10 लोग डेंगू से जान गवा चुके हैं इसके बाद भी साफ सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर के चिकमंडी वार्ड नंबर 16 खैराबाद समद फर्नीचर के पीछे गलियों और नालियों में कई सालों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। नालियों में गंदा पानी जमा है नाले व नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों के पनपने और संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है की यहां नालियों के किनारे दवा का छिड़काव भी कभी नहीं होता और इसकी सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने बताया कि वार्डो की सफाई नियमित रूप से कराई जा रही है इसके साथ वार्डों में लोगों को जागरूक करने के लिए भी कर्मचारियों को लगाया गया है।