रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
अफ्तार अहमद सदर क्राइम ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर।ज़िले में मौजूद ग्राम सभा लोलेपुर कोतवाली नगर क्षेत्र में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को देश के महान शख्सियत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक भारतीय समाज सुधारक, दार्शनिक शिक्षाविद सर सैय्यद अहमद खान के उनके यौमे पैदाइश के मौके पर एक अजीमुश्शान सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने देश के शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान दिया।उनके यौमे पैदाइश के मौके पर सिरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज सुल्तानपुर में उनको और उनके योगदान को याद किया गया उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा ।
इस मौके पर सिरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज मे स्कूल के बच्चों को सर्टिफिकेट और इनाम से नवाजा गया।
ऐसे मौके पर जब बात होती है शहर सुल्तानपुर में शिक्षा एवं एजुकेशन की तो राष्ट्रीय अंसारी संगठन कहां पीछे रहने वाला । सेमीनार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।फर्स्ट ,सेकंड , और थर्ड आए बच्चों को इनाम से नवाजा गया
इस मौके पर सिरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज के संस्थापक मोहम्मद सलीम सेठ अंसारी संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फारिग इंजीनियर विशिष्ट मेहमान सैय्यद सआदत अली मोहम्मद मजीद सर, मौलाना अब्रारुल हक़ साहब ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, वहां मौजूद छात्र/छात्राओं में से पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले , नात पाक में आसिफा सुहेल, तकरीर में अबु हुज़ैफा और क्विज में सानिया बानो को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अब्दुल रशीद साहब बिलखुसुस मौजूद रहे, और सेमीनार को संबोधित किया।