रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
जिला कांग्रेस कमेटी में बना स्वागत का कार्यक्रम
सुल्तानपुर।आगामी तीन नवंबर को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजयराय जी के आगमन को लेकर एक तैयारी बैठक जिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव व जनपद प्रभारी मोहम्मद अनीस खान की मौजूदगी व अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । यहां प्रांतीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यक्रम हुआ स्वागत अभिनंदन का खाका खींचते हुए जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 3 नवंबर को जिले में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का आगमन हो रहा है । पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बंगाल के प्रभारी बी पी सिंह जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचे । उन्होंने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की । जिले के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के बाद वह गंतव्य की ओर रवाना हो गए ।
वहीं प्रांतीय अध्यक्ष की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में बैठक हुई । यहां प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मो अनीस खां ने कहा देश में परिवर्तन की बयार लेकर भारत जोड़ो यात्रा चल रही है । देश के नेता राहुल गांधी को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है जिससे पूरी भाजपा घबरा गई है । संगठन चुनाव कराकर कांग्रेस पार्टी ने देश में लोकतंत्र की मिसाल पेश की है । आगामी 3 नवंबर को पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का आगमन जनपद में होने जा रहा है जिसको लेकर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेसियों के साथ स्वागत के लिए तैयार रहने को कहा गया ।
यहां अध्यक्ष श्री राणा ने बताया आगामी 3 तारीख को अजय राय जी का आगमन होने जा रहा है जनपद में पहली बार आगमन होने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उनके स्वागत के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है । जनपद के कांग्रेसी उनके ऐतिहासिक स्वागत के लिए तैयार है । पार्टी के दर्जनों नेताओं ने कार्यक्रम को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें । छठ महापर्व पर पूर्व की भांति मेला कैंप स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया ।