रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।दिनांक 30 सितम्बर 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद के स्वंय सेवी संस्था प्रतापसेवासमिति,रोटरी क्लब ट्रांसगोमती, रेडक्रॉस सोसायटी,एमटीआई, सुधा फाउंडेशन,द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने के उपरांत पोषण किट वितरण किया गया।जिला अधिकारी द्वरा आह्वान किया गया कि जनपद के समस्त स्वयं सेवी संगठन, सम्भ्रान्त व्यक्ति को आगे आकर क्षयरोगी को गोद लेकर टीबी मुक्त सुल्तानपुर बनाने में अपना योगदान दें।
चिकित्साअधिकारी डा0 डी0त्रिपाठीे एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए एन राय, डा0 लक्ष्मण सिंह एवं राधा बल्ब,जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 आर0के कनौजिया, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लालजी डा0 आमिर,,डा0 आदित्य दुबे,जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा, डीपीपीएमसी फहीम अहमद,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार की उपस्थिति में एक बैठक किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीबी को देश से प्रत्येक दशा में 2025 उन्मूलन करना है इसके लिए हमलोगों को एक होकर ज्यादा से ज़्यादा संदिग्ध रोगियों की जाँच कर तुरन्त उपचार देना होगा ।फेफड़े की टीबी का इलाज ले रहे सभी रोगी के परिवार को जिनको टीबी नही है बचाव के लिए छः माह तक मुफ्त दवा दिया जाता है जिससे टीबी की बीमारी के फैलाव को रोक जा सके ।डा0 ए एन राय द्वरा बताया गया कि सभी चिकित्सक को कम से एक क्षयरोगी को गोद लेकर टीबी मुक्त सुल्तानपुर बनाने में सहयोग करें,
डा0 लक्ष्मण सिंह, द्वारा प्रचार- प्रसार हेतु माइकिंग रिक्शे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया एवम बताया गया कि दो सप्ताह से अधिक खासी बुखार आने पर व्यक्ति को अपनी टीबी की जांच आवश्य करानी चाहिए ,डा0 आर0 के0 कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि टीबी की जांच व उपचार पूर्णतयः मुफ़्त हैं ,टीबी का इलाज ले रहे सभी सरकारी अथवा प्राइवेट सभी मरीजों की सूचना निःक्षय पोर्टल पर नोटिफाई करना अनिवार्य है ,तथा इलाज के दौरान सभी टीबी रोगियों के खाते में निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पांच सौ रुपये प्रति माह भेजा जाता है । सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि टीबी के लक्षण आने पर तुरन्त जांच करानी चाहिए ।
टीबी का इलाज अधूरा कभी नही छोड़ना चाहिए ,बार इलाज छोड़ने से ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी हो सकती है ।डा0 लाल जी द्वारा बताया गया कि जानकारी के अभाव में टीबी के मरीजों को उचित इलाज नही मिलपाता है हमलोग मिलकर प्रयास करना होगा। प्रतापसेवासमिति द्वारा 3 रोगी,रोटरी क्लब ट्रांसगोमती द्वारा 5 रोगी,एमटीआई द्वारा 5 रोगी, सी एम ओ द्वारा1 रोगी,डीटीओ द्वारा 1 रोगी,डा0 ए0एन0राय 1 रोगी,डा0 लालजी 1 रोगी, सुरेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा 1 रोगी, डा0 प्रभात दत्त त्रिपाठी 1 रोगी,डा0 ए एम नजीब द्वारा 1 रोगी आज गोद लेकर पोषण किट वितरित किया गया ।