रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- कटका मण्डल के करीब आधा दर्जन गांव का दौरा कर किया जनसंपर्क।
- जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से की मुलाकात,सुनी लोगों की फरियाद,
- पिता के जरिये लोगों की समस्याएं निस्तारित करने का दिया आश्वासन।
सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र पुलकित सिंह का क्षेत्र भ्रमण अभियान आज भी जारी रहा। इस दौरान कटका मण्डल के करीब आधा दर्जन दुर्लभ बूथों में उन्होंने जनसम्पर्क अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरुवात उन्होंने कोहड़ा गांव से की, जहाँ मण्डल महामंत्री प्रदीप शर्मा की पिछले दिनों चोट लगने पर उनका हाल चाल लिया, साथ ही उन्ही की अगुवाई में उन्होंने जनसंपर्क किया और ग्रामीणों से भाजपा को मजबूत करने की बात कही।
इसके बाद वे वल्लीपुर गांव पहुंचे जहां शक्ति संयोजक केंद्र अखिलेश तिवारी की अगुवाई में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इसके साथ ही शेर बहादुर का मकान गिरने पर लेखपाल से वार्ता की और जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने की बात कही ताकि जल्द से जल्द उन्हें सरकारी सहायता मुहैया कराई जा सके, यहां के बाद टिभुआ का पुरवा में पिंटू यादव की अगुवाई में लोगों से मुलाकात की।
यहाँ से निकलने के बाद पुलकित चौबेपुर गांव में आलोक तिवारी की अगुवाई जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से मुलाकात की गई। वहीं यहां के बाद वे भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष शुभेन्द्र शर्मा की अगुवाई में खुटेहना गांव पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से रूबरू हुये। इस दौरान सुभाष वर्मा मंडल अध्यक्ष, दान बहादुर पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्ष वह अन्य लोग शामिल रहे।