रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।ब्लॉक दूबेपुर भारत जोड़ो पदयात्रा बिकना नयापंचायत में लौहर पश्चिम से पलिया,बिकना, अमेठा,तक भारत जोड़ो पदयात्रा निकाला गया।न्याय पंचायत हिरदायराम चौहान,के नेतृत में निकला। बलाक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने राहुल गांधी जी के पद यात्रा से निकलने से भारत को जोड़ने का बहुत बड़ा काम कर रहे है आने वाले समय में 2024 में सरकार बना के देश आर्थिक स्थिति से बचाएंगे, ।
परभरी पवन मिश्रा नन्नेह ने कहा की राहुल गांधी जी हम लोग को नया ऊर्जा पैदा का काम कर रहे है जानता जानती है की मौजूदा सरकार पूरे देश को बरबाद कर रहे है आने वाले समय में मेरी सरकार बनेगी ,मो सुहेल खान जिला सचिव परभारी कुड़वार,अबरार बलाक सचिव,अब्दुल लतीफ,घनसायम यादव,जावेद, ईशान खान कार्यकारी अध्यक्ष, मो तौकीर खान,राम साजीवान,आशीष यादव,राहुल यादव,आकाश यादव, सिया राम,वीरेंद्र कुमार यादव,हिमांशु यादव,अमन कश्यप,आदर्श ,राम सुख चौहान, सोएब अहमद, आदि लोग रहे मौजूद।