रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए कानफोडू व तेज आवाज के डीजे पर रखा जाए प्रतिबंध ...सारथी कसौधन
- समापन समारोह में विसर्जन मार्ग व खतरनाक डीजे को लेकर हुई चर्चा
सुल्तानपुर।दुर्गा पूजा महोत्सव के सकुशल संपन्न होने के बाद रानी मां अष्टभुजी पूजा समिति के पदाधिकारियों ने समापन समारोह का आयोजन किया । यहां दुर्गा पूजा महोत्सव व विसर्जन में होने वाली विसंगतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और महोत्सव को और भव्य बनाने पर भी चर्चा हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक रहे सजनलाल कसौधन की पत्नी श्यामा देवी द्वारा मां दुर्गा के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी सारथी कसौधन ने दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान हुई विसंगतियों पर अपने विचार रखते हुए कहा दुर्गा पूजा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए कुछ कमियों को दूर करना जरूरी है । 50 घंटे तक चलने वाले विसर्जन को भी छोटा करने पर विचार किया जाना चाहिए । समिति के सदस्यों ने महोत्सव में योगदान के लिए केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के संरक्षक राजेंद्र सेठ महामंत्री सुनील श्रीवास्तव भाजपा नेता अजय जयसवाल नपा चेयरमैन बबीता जयसवाल उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सचिव अमर बहादुर सिंह गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एडवोकेट भाजपा नेता आलोक आर्य नगर संचालन समिति के सह संयोजक दिनेश चौरसिया सुनील सोनी राजकुमार सोनी रमेश सिंह टिन्नू राजदेवशुक्ल दीपांकुश चित्रांश प्रिंस अग्रहरि संतोष अग्रहरी जेएमडी ग्रुप नवयुवक दल व श्री राम भरत मिलाप आयोजन समिति के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
वही मां काली के कार्यकर्ता रजत कसौधन द्वारा किए गए शानदार कार्य के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । यहां सभी ने महोत्सव में भयंकर डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जाहिर करते हुए उस पर रोक लगाने की बात कही विसर्जन मार्ग को संशोधित करने विसर्जन के समय को घटाने और डीजे से बचने के उपायों को लेकर पूरे कार्यक्रम के दौरान चर्चा का बाजार गर्म रहा । सारथी कसौधन ने आगामी वर्ष मां दुर्गा की स्वर्ण जयंती मनाने का निर्णय सुनाते हुए कहा ।
आगामी वर्ष में महारानी अष्टभुजी पूजा समित विशेष आयोजन करने जा रही है जिसमें देशभर के 51 शक्ति पीठों की स्थापना की जाएगी । यहां 51 यजमान व 51 ब्राह्मण पुरोहितों को नियुक्त किया जाएगा । जो नवरात्र भर मां दुर्गा की पूजा आराधना करेंगे और उनकी भव्य विसर्जन शोभायात्रा जिले वासी देख सकेंगे । यहां प्रमुख रूप से दाऊजी कसौधन आयुष मिश्रा चेतन सुजीत कसौधन मनोज अग्रहरि विनय सेन राहुल सेठ मनीश जयसवाल आदि मौजूद रहे ।