रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। नदी में मछली पकड़ने गए दो युवको के अचानक नदी में डूब जाने से इलाके में सनसनी एवं हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक युवक का पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गया तो उसे बचाने के लिए दूसरा युवक दौड़ा तो वह भी नदी की धारा में बह गया। स्थानीय लोगों की खोजबीन में इन युवकों का पता नही चल सका। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव स्थित गोमती पुल के नीचे का है जहां आज सुबह नदी के किनारे मछली पकड़ने में दो युवक नदी में डूब गए।
डूबने वालों की पहचान सद्दाम उर्फ अनस पुत्र बब्बू उर्फ इंतजार अली निवासी सैदपुर, बरकत पुत्र आजम निवासी सैदपुर सुल्तानपुर के हैं। दोनों युवकों की उम्र 19 से 20 साल के आसपास बताई जा रही है। दोनो युवक ग्राम सैदपुर थाना गोसाईगंज के हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली देहात व एसडीआरएफ टीम की द्वारा सर्च आपरेशन चला कर डूबे युवकों की तलाश की गई। नदी में डूबे दो युवकों में सद्दाम उर्फ अनस पुत्र इंतजार अली का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है।