रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- अवैध रूप से सड़क पर खड़ी परिवाहन निगम व प्राइवेट बसो के काटे गए चालान
- प्रभारी यातायात पुलिस अनूप सिंह व ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर परवेज अहमद के द्वारा डग्गामारी करने वालों के विरूद्ध बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई
सुलतानपुर।शहर में बेतरतीब ढंग से सफर करने वालों का मिज़ाज दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस ने कमर कस ली है, मौजूदा यातायात पुलिस टीम ने डग्गामारी पर अंकुश लगा दिया था, दो-चक्का व चार चक्का वाहन स्वामियों के लिए अभियान चलाकर एक तरफ उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ नियम विरुद्ध चलने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है, इसी क्रम में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क पर डग्गामारी करने निकली प्राइवेट बस व टैक्सियों का चालान और बम्फर निकालने के साथ ही चालान किया गया, यही नही बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी परिवाहन निगम की चार बसो का भी चालान किया गया, प्रभारी यातायात निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया की सड़क पर यात्रा करने वालों को नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही होगी, यातायात निरीक्षक परवेज अहमद ने कहाकि विद्यालयों में बच्चों को लाने व ले जाने के नाम पर फर्राटा भरने वाली गाड़ियों के विरूद्ध भी अभियान चलेगा, विद्यालयों में जाकर गाडियों की वास्तविकता जांची जाएगी। वही प्रभारी अनूप सिंह ने कहाकि नगर क्षेत्र में डग्गामारी के गरज से प्रवेश मात्र से ही कार्यवाही की जाएगी।