रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कारोमी गांव का मामला
सुल्तानपुर।देहात कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोमती नदी के किनारे करोमी गांव में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। सुबह करीब सात बजे ग्रामीण नदी की तरफ गए थे तो लाश किनारे लगी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव को कुत्ते नोंच रहे थे,ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया।सूचना मिलने के बाद भी देहात कोतवाली पुलिस अपनी बला टाल रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के कहने पर लाश को आगे बहने के लिए पानी में धकेल दिया गया है। लाश बभनगवा घाट की ओर बढ़ रही है। इस बाबत देहात कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई है।