रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
ईमानदारी,सेवा,समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी : मेनका गांधी
महमूदपुर गांव को घोषित किया सांसद आदर्श गांव,केंद्र सरकार की 17 योजनाएं होंगी लागू
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन जिला पंचायत परिसर में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 115 वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पर आए हुए सैकड़ों फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।
इसके उपरांत श्रीमती गांधी ने धनपतगंज एवं कूरेभार ब्लाक के आधे दर्जन गांव आमकोल,महमूदपुर,सराय गोकुल,भैरोपुर आदि गांवों में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने महमूदपुर गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महमूदपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोंद लेने की घोषणा की है।सांसद के द्वारा अपने गांव को गोंद लिए जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा ईमानदारी,सेवा,समर्पण ही हमारे राजनीतिक जीवन की पूंजी हैं।
आज विभिन्न कार्यक्रमों जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,प्रात्येश सिंह बंटी,विजय सिंह रघुवंशी,चन्द्र प्रताप सिंह,राजेश पाण्डेय,बॉबी सिंह,संदीप प्रताप सिंह, शशिकांत पांडे,श्याम बहादुर पाण्डे,अरूण द्विवेदी,उत्तम सिंह,अवधेश दूबे,सुभाष चन्द्र वर्मा,संतोष सिंह प्रधान,संदीप तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह सुदामा मिश्रा,अखिलेश सिंह,श्याम प्रकाश सिंह,प्रदीप यादव,गोली निषाद,अनवर खान आदि मौजूद रहे।