रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जिले के इसौली,बल्दीराय, हलियापुर,धनपतगंज,कुड़वार असरोगा व धम्मौर विद्युत उपकेंद्र कार्यालय पर पहुंचकर उपभोक्ता बिजली समस्या दूर करा सकते हैं।ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की बिजली समस्या दूर करने के लिए बिजली अधिकारियों को विद्युत समाधान सप्ताह शुरू करने का निर्देश दिया है।शासन का निर्देश मिलते ही विभाग ने 12 सितंबर से विद्युत समाधान सप्ताह शुरू करेगा, जो 19 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
ज़िले के इसौली, बल्दीराय, हलियापुर,धम्मौर,धनपतगंज,असरोगा व कुड़वार के विद्युत उपकेंद्र कार्यालय पर आयोजित समाधान सप्ताह सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक खुला रहेगा।उपभोक्ता बिलिंग,लोड बढ़ाना,नए कनेक्शन,मीटर लगवाना,विधा परिवर्तन,खराब ट्रांसफार्मर,जर्जर पोल व लाईन आदि समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय अर्सउर रहमान का कहना है कि विद्युत समाधान सप्ताह में हर बिजली समस्या का निस्तारण किया जाएगा।