रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव : डा० आरए वर्मा
- मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई भारत की मजबूत छवि:रघुवंशी
सुलतानपुर। 20 सितंबर 2022 भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। सेवा पखवाड़ा के चौथे दिन जिले के 2000 से अधिक बूथों व नगर निकाय वार्डो में स्थित मठ, मंदिर,पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर पार्टीजनों ने पीएम की लंबी आयु की कामना की।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आरए वर्मा ने नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल की उपस्थित में सिविललाइंस शक्तिकेंद्र में स्थित मन्दिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया।जिलाध्यक्ष डॉ वर्मा ने कहा सभी को स्वच्छता को अपने आदत में शुमार करना चाहिए। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा।इस मौके पर डॉ संतोष सिंह,सौरभ पांडे ,डॉ रामचरित पांडे,रामअवध जयसवाल,प्रदीप मिश्रा, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कटका मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा की उपस्थित में बतौर मुख्य अतिथि ढेसरुआ गांव स्थित सन 1680 में बने अति प्राचीन चंदिकन देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
आपको बता दे इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए योगी सरकार ने एक करोड़ 39 लाख रुपए स्वीकृति किए हैं।ढेसरूआ के बाद बाबूगंज बाजार स्थित शिवालय एवं भटपुरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।पार्टी प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की और कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता हैं।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत छवि बनाई है ।
इस मौके पर जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी, दान बहादुर तिवारी, प्रदीप शर्मा,राजेश पाण्डे,धर्मेन्द्र बहादुर, कालिकांत तिवारी,ओम प्रकाश,श्याम सिंह, हीरालाल प्रजापति , बृजेश पाण्डेय,रमाशंकर अग्रहरि,सुरेश पाण्डेय, अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे। जिला महामंत्री घनश्याम चौहान के नेतृत्व में कादीपुर बसअड्डा, खालिसपुर गोपालपुर के नागेश्वर नाथ मंदिर, पाकरपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर,मनोज मौर्या एवं देवनारायण तिवारी द्वारा अखंडनगर में सार्वजनिक स्थानों पर, धम्मौर के महेश नाथ मंदिर पर जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला सहमीडिया प्रभारी अशोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल पाल एवं महेश सिंह द्वारा, दुबेपुर में मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,मंडल प्रभारी विनोद कुमार पांडे, जितेंद्र पाल, शिवाकांत त्रिपाठी, संतोष सिंह,जंग बहादुर सिंह आदि ने गोंडवा शिव मंदिर, ढखवा शिवालय एवं दिखौली मंदिर पर, शिव मंदिर द्वारिकागंज में पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा,लाल बहादुर शास्त्री,दीपक मिश्रा पवन अग्रहरि गोलू आदि ने स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की।
शिवनगर मण्डल में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचन्दी व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।