रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर ।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से शुरू हुए जन्मोत्सव समारोह रविवार 4.9.22 को औपचारिक रूप से संपन्न हो गया। जिला समेत ग्रामीणांचल में जगह-जगह पूजा-पंडालों में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकली। देररात तक गाजे-बाजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे और प्रतिमाएं भक्तिभाव से विसर्जित की गई।नगर के विभिन्न मुहल्लों व बाजारों में करीब दर्जनभर पंडालों में श्रीकृष्ण प्रतिमाओं की स्थापना जन्माष्टमी के दिन की गई थी। तभी से उत्सव मनाया जा रहा था।
इस बीच विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छठ एवं बरही समारोह में भंडारे एवं धार्मिक सत्संग के आयोजन में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। रविवार की शाम चौक घंटाघर इलाके में भव्य विसर्जन शोभायात्रा परंपरागत मार्गो से होकर निकली। गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर खूब थिरके। देर रात सीताकुंड घाट स्थित आदि गंगा गोमती में विधिवत प्रतिमाएं विसर्जित की गई ।