रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।जनपद के विधानसभा 188 निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त करने पर निषाद समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर मैं निषाद पार्टी के एक विधायक है जिनका नाम राज बाबू उपाध्याय है वह विधानसभा 189 जयसिंहपुर से वर्तमान विधायक वहीं पर आज. टाटिया नगर चौराहे पर सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों लोग ने सदस्य लिया वह टाटिया नगर के निवासी कुंतल उर्फ समर बहादुर निषाद को विधानसभा 188 का विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।
विधानसभा अध्यक्ष बनते ही निषाद समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया *कुंतल* उर्फ समर बहादुर निषाद ने कहा कि हम लोग तन मन धन से निषाद पार्टी को आगे ले चलेंगे वहीं पर मौजूद रहे रमेश कनौजिया. अयोध्या निषाद. नसीब भाई सैफुल्लागंज. विजय विश्वकर्मा. आनंद मिस्त्री. मिर्जा सऊद नेता. गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे. आपको बता देंगे कि कार्यक्रम सुल्तानपुर जनपद के टाटिया नगर स्थित संबंध पैलेस में हुआ