रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर/बल्दीराय।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भाजपा नेतृत्व द्वारा घोषित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज दूसरे दिन इसौली विधानसभा के बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजधर शुक्ला ने फीता काट कर किया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सपा बसपा के मुखिया का जन्मदिन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रंगारंग कार्यक्रम व नोटों की माला पहनाकर मनाया जाता था। किंतु हमारे यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन सेवा कार्य के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश प्रजापति ने बताया कि इस शिविर में दर्जनों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया। साथ ही इसी शिविर में 5 वर्ष से कम उम्र के दर्जनों बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया गया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री दिलीप सिंह,भाजपा नेता अवधेश दूबे, अवधेश पाण्डेय,अकबर अली,नागेश्वर दूबे,अभिषेक अग्रहरि,जगदीश मिश्रा,पंकज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।