रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।लंभुआ स्थित कमल सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा। कल गुरुवार डिप्टी सीएम केशव मौर्या के सुल्तानपुर दौरे के कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों की बड़ी चहल कदमी। विकास विभाग के अफसर भी मौके पर सरोवर के बचे काम को निपटाने में जुटे।
सुल्तानपुर-डिप्टी सीएम केशव मौर्या का कल का कार्यक्रम स्थगित 14 सितंबर की जगह अब 15 सितम्बर को सुल्तानपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य। बीजेपी कार्यालय में नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे संवाद। कलेक्ट्रेट में उद्यमियों के साथ करेंगे बैठक। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक। लंभुआ ब्लाक के सखौलीकला गांव में नवनिर्मित कमल सरोवर का करेंगे लोकार्पण। नौका विहार एवं प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन। स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित फ़ूड प्लाजा का करेंगे उद्घाटन। गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से होंगे रूबरू।