रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर । जिले में आज राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा “A” श्रेणी प्राप्त कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अंग्रेजी विभाग में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापक एवम स्नातक प्रथम सेमेस्टर के 130 छात्र-छात्राए उपस्थित रहे Iकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी विषय की प्रासंगिकता को छात्रो के समक्ष रखा एवं पाठ्यक्रम से प्राप्त होने वाले आउटकम को भी रेखांकित किया।अंग्रेजी विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ सुनीता राय, डॉ राज कुमार मिश्र, डॉ रत्नेश बरनवाल एवं श्री फरीद अहमद आदि ने भी छात्रो को संबोधित करते हुए नवीन पाठ्यक्रम, पाठ्येत्तर व अन्य शैक्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया I कार्यक्रम के अंत में कुछ छात्रो ने भी अपनी अपेक्षाओ एवं समस्याओं को शिक्षकों के समक्ष अभिव्यक्त किया व शिक्षकों द्वारा समाधान की विधा भी बताई गयी I