रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।करौंदीकला थाना क्षेत्र से बीते 30 जुलाई को एक किशोरी लापता हुई थी।परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गायब किशोरी की सूचना दी थी।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और किशोरी की तलाश में जुट गई थी।वही अब तक कई बिछड़े परिवारों को मिला चुके थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान की सक्रियता ने फिर एक परिवार को मिला दिया।महीने भर से चल रही तलाश के बाद आखिरकार मो अकरम खान किशोरी तक पहुँच गए और उसे सकुशल बरामद कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।वही अपनी बेटी को पाकर माँ बाप की खुशी का ठिकाना नही रहा।सूत्र बताते है कि माँ की जुबान पुलिस वालों की तारीफ करते नही रुक रही थी जुबान पे दुआ और आंखों में खुशी के आँशु सीने लिपटी बिछड़ी बेटी के मिलन का नजारा देखने योग्य था थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष की सक्रियता और लगातार सक्रिय गश्ती से ही थाने की कमान संभालने के बाद मोहम्मद अकरम खान ने कई हैरतअंगेज खुलासे किए है।चाहे शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हो या चोरों के गैंग का पर्दाफाश हो सब पर अव्वल ही नजर आए है।